अगर कोई बेहतरीन कुल्फियों की तलाश में हैं तो उसे एक बार पुरानी दिल्ली जरूर आना चाहिए। एक काम करिए आज ही चावड़ी बाजर मेट्रो स्टेशन पर उतर जाइए, वहां से पूछते-पाछते कूचापति राम गली में चले आइए। वहां पहुंचकर किसी से भी पूछ लीजिए, कुरेमल कुल्फी कहां मिलेगी। लोग आपको वहां तक खुद छोड़ आएंगे। सौ साल पुरानी इस दूकान में कुल्फी को फलों के अंदर ही जमाया जाता है। अनार,सेब,संतरा और शरीफा जैसे फलों वाली कुल्फी का लुफ्त उठा सकते हैं। ये बहुत स्वादिष्ट हैं और निःसंदेह हेल्दी भी।
ये भी देखें: