बनारस की गंगा आरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। दुनियाभर से लोग बनारस के घाटों को देखने आते हैं। वैसे गंगा के कई घाटों पर आरती होती है लेकिन राजेन्द्र घाट पर होने वाली संध्या आरती बहुत शानदार होती है। आरती देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ वीवीआईपी, सेलिब्रेटीज भी आते हैं। आरती के शुरू होने से अंत होने तक एक अलौकिक वातावरण सा बंध जाता है। आरती खत्म होने पर लोग गंगा से एक जुड़ाव महसूस करने लगते हैं।
ये भी देखें: