उत्तर प्रदेश राज्य अपने में हर रंग समेटे हुए है। धार्मिक सद्भावना का एक रंग हमें देखने को मिला उन्नाव और रायबरेली के बीच में स्थित तकिया नाम की एक जगह में। वहां पर मोहब्बत शाह बाबा की मजार और सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर एक ही साथ एक ही जगह पर हैं। इन दोनों की मोहब्बत का जश्न है यहां पर लगने वाला मेला। हिंदू-मुस्लिम एकता और सदभाव का प्रतीक बन चुका तकिया मेला लोगों के लिए मिसाल है। यहां आने वाले हर वर्ग के लोग दोनों ही जगह दर्शन करने आते हैं। मेले में आया हर नागरिक पहले बाबा मोहब्बतशाह व उनके शिष्य न्यामतशाह की मजार पर चादर चढ़ाता है फिर सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करता है।
ये भी देखें: