प्रज्ञा श्रीवास्तव, 'चलत मुसाफ़िर' की फाउंडर एडिटर। इनकी जिंदगी का एक्के मकसद है, घूमना। घूमते रहना, तलाशते रहना, दोस्तों को सैर कराना और लोगों को यायावरी के लिए प्रेरित करना इनका पसंदीदा शगल है। भारत में ट्रैवेल के नाम पर जब भी कुछ सर्च करो तो सारा सब कुछ अंग्रेजी में आ जाता है। तो ये बड़ा यक्ष प्रश्न था कि क्या हिंदी बोलने वाले लोग घूमते नहीं? जवाब था कि घूमते तो हैं लेकिन उनका लिखा बड़े प्लैटफॉर्म पर आ नहीं पाता। तो लो प्रज्ञा मैडम ने बना दी है वेबसाइट, तुमरे खात्तिर। हमरा लिखा पढ़ो, खुद भी लिखो, दोस्तों से भी लिखवाओ।